मोदी के नेतृत्व में ही मुसलमानों की तरक्की संभव : अशरफ
भाजपा कार्यालय में जमशेद अशरफ का किया गया स्वागतभाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री तसवीर-जमशेद अशरफ का स्वगत करते भाजपा के कार्यकर्त्तातसवीर-3बेगूसराय (नगर). भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा नेता जमशेद अशरफ का जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर विशाल माला […]
भाजपा कार्यालय में जमशेद अशरफ का किया गया स्वागतभाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री तसवीर-जमशेद अशरफ का स्वगत करते भाजपा के कार्यकर्त्तातसवीर-3बेगूसराय (नगर). भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा नेता जमशेद अशरफ का जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर विशाल माला एवं चादर से श्री अशरफ का सम्मान किया गया. ज्ञात हो कि भाजपा में शामिल होने के बाद श्री अशरफ पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जमशेद अशरफ लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने मंत्री पद को ठोकर मार कर जदयू को अलविदा कर दिया. जमशेद अशरफ ने कहा कि आज तक मुझे किसी पार्टी ने इस तरह का सम्मान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को आज ठगने का काम किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब मुसलमानों की तरक्की होने से कोई नहीं रोक सकता. इस मौके पर नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, अमर कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, पवन सिंह, कृष्णमोहन पप्पू, जयराम दास, मो शकील, नीरज शांडिल्य, राजीव रंजन कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.