सीडीपीओ पर हो कार्रवाई

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों की मांगतस्वीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारी तस्वीर-30नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता सिंह ने की. बैठकों में लगातार बेगूसराय ग्रामीण की सीडीपीओ कविता कुमारी की अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी का इजहार किया. उनके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:01 PM

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों की मांगतस्वीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारी तस्वीर-30नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता सिंह ने की. बैठकों में लगातार बेगूसराय ग्रामीण की सीडीपीओ कविता कुमारी की अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी का इजहार किया. उनके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु विभाग को लिखने का अनुरोध बीडीओ से किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया. लरूआरा के मुखिया मो गालिब शाहिन ने तीन वर्षों की सहायिकाओं को मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की. चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा ने इंदिरा आवास सहायक पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र स्थानांतरण करने की मांग की. जनवितरण प्रणाली में धांधली का आरोप रजौड़ा की मुखिया गीता देवी ने लगाया. नीमा के मुखिया रामप्रकाश पासवान ने एमओ की निगरानी में जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर खद्यान्न वितरण कराने का अनुरोध किया. शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी छाया रहा. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, कृषि, पीएचइडी, इंदिरा आवास योजना आदि योजनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर बीडीओ रविशंकर कुमार, पीओ शाहनवाजुल हक, बीसीओ विपिन कुमार,बीएओ दिनेश प्रसाद सिंह, पंसस सुबोध कुमार, मुखिया सरोज कुमार, ललन भारती, अमरौर के पंसस भोला पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version