पासिंग परेड में पहुंचे आइजी

तसवीर-समारोह में उपस्थित पदाधिकारी व झुमते जवानतसवीर-27 बेगूसराय (नगर). बिहार पुलिस का पासिंग परेड पुलिस लाइन के मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि के रू प में भागलपुर प्रमंडल के आइजी बच्चू सिंह मीणा ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहण करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कर्तव्य परायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:01 PM

तसवीर-समारोह में उपस्थित पदाधिकारी व झुमते जवानतसवीर-27 बेगूसराय (नगर). बिहार पुलिस का पासिंग परेड पुलिस लाइन के मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि के रू प में भागलपुर प्रमंडल के आइजी बच्चू सिंह मीणा ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहण करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कर्तव्य परायण होने पर आपको विभाग से लेकर समाज के हर क्षेत्र में सम्मान मिलेगा. डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ल ने जवानों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया. पदाधिकारियों के द्वारा शहीदों की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रशिक्षण प्राप्त 153 जवानों ने पासिंग के बाद खुशी का इजहार करते हुए जम कर धूम मचायी. प्रशिक्षण में हवलदार इंद्रदेव चौधरी एवं अरुण कुमार ने प्रशिक्षुओं को युद्ध कौशल कला में परिपूर्ण कर पारण परेड में शामिल किया. मंच का संचालन एसआइ आलोक कुमार ने किया. इस मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, एएसपी मयंक कुमार, मेयर संजय सिंह, मेजर हरिमोहन मिश्र समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version