नवजातों को मां ने फेंका, दूसरी ने लिया गोद

तसवीर-नवजातों को गोद लेती महिलातसवीर-29लाखो . एक निर्दयी मां ने अपने दो जुड़वे नवजातों को खाई में फेंक दिया. वहीं दूसरी मां ने उसे गोद ले लिया. जहां निर्दयी मां को इसके लिए निंदा की जा रही है, वहीं ममतामयी मां की सराहना हो रही है. खातोपुर चौक के समीप एनएच की खाई में किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:01 PM

तसवीर-नवजातों को गोद लेती महिलातसवीर-29लाखो . एक निर्दयी मां ने अपने दो जुड़वे नवजातों को खाई में फेंक दिया. वहीं दूसरी मां ने उसे गोद ले लिया. जहां निर्दयी मां को इसके लिए निंदा की जा रही है, वहीं ममतामयी मां की सराहना हो रही है. खातोपुर चौक के समीप एनएच की खाई में किसी निर्दयी मां ने दो नवजातों को फेंक दिया था. बच्चों की किलकारी सुन कर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसी क्रम में दर्शक के रू प में उपस्थित लाखो निपनियां निवासी राजेश कुमार की पत्नी प्रेमलता देवी एवं खातोपुर निवासी दिलीप साह की पत्नी मीरा देवी ने उक्त बच्चों को गोद लेकर उसकी परवरिश करने का संकल्प लिया. इस दृश्य को देख कर उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे.

Next Article

Exit mobile version