14 इंच के मास्टर गौतम ने लिया संकल्प
बेगूसराय (नगर) : शिक्षक नेता और विधान पार्षद वासुदेव सिंह के अंतिम संस्कार के बाद सिमरिया गंगा घाट पर अस्थि प्रवाहित होने के समय जिले के 14 इंच के शिक्षक गौतम ने संकल्प लिया कि जिस तरह से वासुदेव बाबू सादगी और शालीनता के लिए जिले से लेकर राज्य तक चर्चित रहे, उसी तरह उनके […]
बेगूसराय (नगर) : शिक्षक नेता और विधान पार्षद वासुदेव सिंह के अंतिम संस्कार के बाद सिमरिया गंगा घाट पर अस्थि प्रवाहित होने के समय जिले के 14 इंच के शिक्षक गौतम ने संकल्प लिया कि जिस तरह से वासुदेव बाबू सादगी और शालीनता के लिए जिले से लेकर राज्य तक चर्चित रहे, उसी तरह उनके पदचिह्नें पर चल कर उनके अरमानों को पूरा करने के प्रति संकल्पित रहेंगे.
इस मौके पर शिक्षक गौतम ने अन्य लोगों से भी समाज व राज्य की तरक्की के लिए वासुदेव बाबू के पदचिह्नें पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
..और रो पड़े प्रभारी मंत्री
अपनी सादगी और शालीनता के लिए विधानसभा व विधान परिषद में चर्चित शिक्षक नेता सह विधान पार्षद वासुदेव सिंह की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि में भाग लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री गौतम सिंह अपनी आंखों से बहते आंसू को रोक नहीं पाये. बाद में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वासुदेव बाबू अपनी कार्यपद्धति के लिए हमेशा लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे. मौके पर मंत्री के साथ कई लोगों की आंखें भर आयीं.