profilePicture

पंपसेट चोरी मामले में दो लोग गिरफ्तार

चेरियाबरियारपुर : क्षेत्र के सकरवासा गांव स्थित सनैया चौर के दो पंपसेटों की चोरी की प्राथमिकी संख्या-238/14 के अनुसंधान में दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सकरवासा निवासी मंजु देवी एवं इंदू देवी के आवेदन पर उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आवेदिका के अनुसार पंपसेट पांच हॉर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 2:33 PM
चेरियाबरियारपुर : क्षेत्र के सकरवासा गांव स्थित सनैया चौर के दो पंपसेटों की चोरी की प्राथमिकी संख्या-238/14 के अनुसंधान में दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सकरवासा निवासी मंजु देवी एवं इंदू देवी के आवेदन पर उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
आवेदिका के अनुसार पंपसेट पांच हॉर्स का उसके खेत में चोरों द्वारा चुरा ली गयी थी. थानाध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि सकरवासा निवासी चालक अजरुन सहनी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. इसमें कुंभी गांव निवासी राजीव यादव, राकेश यादव, दयानंद यादव के सहयोग से उक्त चोरी की बात स्वीकार की.
उक्त पंप को रोसड़ा के बाजार में संजीत कुमार के यहां बेच दिया था, जहां से थानाध्यक्ष के द्वारा दोनों पंपसेटों को बरामद कर लिया गया. दुकानदार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version