वीटी प्रशिक्षण का आयोजन
भगवानपुर . साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड लोक शिक्षा समिति, भगवानपुर के कार्यालय में वीटी प्रशिक्षण सह उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दामोदरपुर, रसलपुर, मेहदौली, चंदौर के 85 वीटी ने प्रशिक्षण में भाग लिया. इस प्रशिक्षण में वीटी को बताया गया कि बेहतर तरीके से केंद्र को संचालन करें, जिसमें उन्हें मैट्रिक […]
भगवानपुर . साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड लोक शिक्षा समिति, भगवानपुर के कार्यालय में वीटी प्रशिक्षण सह उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दामोदरपुर, रसलपुर, मेहदौली, चंदौर के 85 वीटी ने प्रशिक्षण में भाग लिया. इस प्रशिक्षण में वीटी को बताया गया कि बेहतर तरीके से केंद्र को संचालन करें, जिसमें उन्हें मैट्रिक की परीक्षा में 10 अंक दिया जाता है. एक वीटी को 10 असाक्षरों को साक्षर करना है. इस मौके पर प्रखंड सचिव रंजन कुमार, प्रेरक जितेंद्र, पिंकी, राजकुमार, बीआरपी कमल ठाकुर, रूपक आदि उपस्थित थे.