समस्तीपुर को हरा कर सुपौल सेमीफाइनल में
साहेबपुरकमाल . स्व नीरज पासवान की स्मृति में तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालीग्रामी के मैदान में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के सुपौल की टीम ने समस्तीपुर को नौ विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीत कर समस्तीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 ओवरों में 64 रन बना […]
साहेबपुरकमाल . स्व नीरज पासवान की स्मृति में तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालीग्रामी के मैदान में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के सुपौल की टीम ने समस्तीपुर को नौ विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीत कर समस्तीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 ओवरों में 64 रन बना कर आउट हो गयी, जबकि सुपौल ने मात्र एक विकेट खोकर 10 ओवरों में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. खेल में चौके-छक्के की बौछार से दर्शक रोमांचित हो उठे. मैन ऑफ द मैच का खिताब सुपौल के कुणाल कुमार को दिया गया. विक्की और जितेंद्र ने अंपायर की भूमिका निभायी. स्कोरिंग रवि कुमार ने की.