भाजपा युवा मोरचा ने दिया धरना
नावकोठी . प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोरचा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, बिजली बिल में अनियमितता जैसे मुद्दों को उठाया. महामंत्री पंकज कुमार सहनी ने प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण, केंद्रीय विद्यालय की […]
नावकोठी . प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोरचा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, बिजली बिल में अनियमितता जैसे मुद्दों को उठाया. महामंत्री पंकज कुमार सहनी ने प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, 10+2 की समुचित पढ़ाई पर चर्चा की. युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष विपिन पाठक ने यात्री भाड़ा कम करने, कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा आधुनिक चिकित्सालय की स्थापना पर बल दिया. उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने किसानों की समस्याओं के रूप में समय पर खाद-बीज की अनुपलब्धता पर बल दिया. कोषाध्यक्ष मुरारी कुमार ने मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर जिला मंत्री कुंदन भारती, नीरज नवीन, विश्वनाथ दास, तरुण कुमार, रणवीर कुमार सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.