ट्रैफिक नियम में अनदेखी से सड़क हादसे में वृद्धि
तेघड़ा . ट्रैफिक नियम की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बड़े वाहनों से लेकर बाइक सवार तक एक -दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग करते रहते हैं. इसके कारण सड़क हादसे होते रहते हैं तथा सड़क जाम से भी जनजीवन अस्त-व्यस्त होते रहता है. चालक नशे मे धुत होकर वाहन चलाते […]
तेघड़ा . ट्रैफिक नियम की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बड़े वाहनों से लेकर बाइक सवार तक एक -दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग करते रहते हैं. इसके कारण सड़क हादसे होते रहते हैं तथा सड़क जाम से भी जनजीवन अस्त-व्यस्त होते रहता है. चालक नशे मे धुत होकर वाहन चलाते हैं. यही नहीं अप्रशिक्षित खलासी भी वाहन चलाते देखे जाते हैं. किशोर बाइक सवार और टेंपोचालक इतनी तेज गति से वाहन चलाते हैं कि राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है.