हत्या मामले का टीम ने लिया जायजा
तसवीर- जायजा लेती टीम के सदस्यतसवीर-15लाखो. मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव में रोहित तांती की हत्या के मामले की जांच अत्यंत पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने की. श्री तांती ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर उन्होंने पीडि़त परिवार को सरकार […]
तसवीर- जायजा लेती टीम के सदस्यतसवीर-15लाखो. मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव में रोहित तांती की हत्या के मामले की जांच अत्यंत पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने की. श्री तांती ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर उन्होंने पीडि़त परिवार को सरकार के स्तर से हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर आयोग के सदस्य रामदयाल मेहता, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता रामबाबू तांती, बरौनी प्रखंड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष परमानंद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.