पेशावर में सैनिक स्कूल पर हमले कर निंदा
बेगूसराय(नगर). पैगाम-ए-अमन कमेटी ने सैनिक स्कूल, पेशावर पाकिस्तान में आतंकियों के द्वारा हमला कर बड़ी संख्या में बच्चों को मौत की घाट उतार देने की निंदा की है. कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन ने कहा कि तालिबान के द्वारा अमानवीय कुकृत एवं इनसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना को हमारी कमेटी घोर निंदा करती है. मो […]
बेगूसराय(नगर). पैगाम-ए-अमन कमेटी ने सैनिक स्कूल, पेशावर पाकिस्तान में आतंकियों के द्वारा हमला कर बड़ी संख्या में बच्चों को मौत की घाट उतार देने की निंदा की है. कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन ने कहा कि तालिबान के द्वारा अमानवीय कुकृत एवं इनसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना को हमारी कमेटी घोर निंदा करती है. मो अहसन ने कहा कि तालिबानियों का इसलाम से कोई लेना-देना नहीं है. इसलाम तथा दुनिया का कोई भी मजहब निहत्थे एवं मासूम बच्चों या बेकसूर नागरिकों का खून बहाने की इजाजत कभी नहीं देता है.