डॉ पी गुप्ता पथ का नामकरण फैसला ऐतिहासिक : प्रताप
बेगूसराय(नगर). स्वतंत्र पत्रकार व लेखक प्रताप नारायण सिंह ने डॉ पी गुप्ता पथ का नामकरण करने को ऐतिहासिक कदम बताया. श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम ने बीपी इंटर महाविद्यालय चौक से चट्टी रोड जानेवाले पथ का डॉ पी गुप्ता पथ का नामकरण का फैसला लेकर व मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन करा कर […]
बेगूसराय(नगर). स्वतंत्र पत्रकार व लेखक प्रताप नारायण सिंह ने डॉ पी गुप्ता पथ का नामकरण करने को ऐतिहासिक कदम बताया. श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम ने बीपी इंटर महाविद्यालय चौक से चट्टी रोड जानेवाले पथ का डॉ पी गुप्ता पथ का नामकरण का फैसला लेकर व मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन करा कर डॉ पी गुप्ता के प्रति सम्मान का भाव स्थापित किया है. डॉ गुप्ता न केवल गरीबों के डॉक्टर थे, बल्कि वे वामपंथ के प्रतिबद्ध विचारक थे. उन्होंने बेगूसराय जिले में सांस्कृतिक आंदोलन के माध्यम से जिले के अंदर नौजवानों में छिपी सांस्कृतिक प्रतिभा को उजागर करने में अहम भूमिका निभायी थी. जब तक वे रहे दो दो रुपये फीस लेकर गरीबों की सेवा करते रहे. दूर-दराज से आये हुए मरीजों को पैसे नहीं रहने पर घर वापसी के लिए बस भाड़ा भी दे दिया करते थे. उनके नाम पर शहर के एक पथ का नामकरण करके नगर निगम ने ऐतिहासिक जिम्मेवारी का निर्वाह किया है.