प्रखंड कार्यालय में अनियमितता के खिलाफ धरना

घनकौल पंचायत के नागरिकों व आदर्श युवा कल्ब के दर्जनों सदस्यों ने की कार्रवाई की मांगतस्वीर-धरने को संबोधित करते योगाचार्य गुड़ाकेश तस्वीर-7तेघड़ा . धनकौल पंचायत के नागरिकों एवं आदर्श युवा क्लब के दर्जनों सदस्यों ने कार्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता योगाचार्य गुड़ाकेश ने की. इंदिरा आवास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

घनकौल पंचायत के नागरिकों व आदर्श युवा कल्ब के दर्जनों सदस्यों ने की कार्रवाई की मांगतस्वीर-धरने को संबोधित करते योगाचार्य गुड़ाकेश तस्वीर-7तेघड़ा . धनकौल पंचायत के नागरिकों एवं आदर्श युवा क्लब के दर्जनों सदस्यों ने कार्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता योगाचार्य गुड़ाकेश ने की. इंदिरा आवास, सोलर लाइट, मनरेगा, चापाकल, वृद्धावस्था पेंशन, तेरहवें वित्त आयोग की राशि में अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की. पप्पू चौधरी ने रोजगार सेवक और पंचायत सेवकों की भूमिका की जांच की मांग की. वक्ताओं के अनुसार, विकास योजनाओं में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जा रहे हैं, लेकिन पंचायतों की गलियों, मुहल्ले नर्क में तब्दील हैं. बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. इससे आम-अवाम में व्यवस्था के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है. धरने में मनीष कुमार क्लब के उपसचिव, ऋषि राम, भाजपा पंचायत अध्यक्ष पप्पू चौधरी, सचिव नंद किशोर शर्मा आदि उपस्थित थे. उमेश साव, मीना देवी, शारदा, कजोमा देवी ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version