पेंशनर समाज परिवार व समाज के लिए धरोहर : इंदिरा

पेंशनर दिवस पर जिला कार्यालय में आयोजित हुआ समारोहतसवीर- जिप अध्यक्षा का सम्मान करते पेंशन समाज के पदाधिकारी.तसवीर-16(आवश्यक)तसवीर- समारोह में उपस्थित पेंशनर समाज के सदस्यतसवीर-17बेगूसराय (नगर). सेवा से अवकाश ग्रहण कर पेंशनर समाज के सदस्य समाज और परिवार के लिए धरोहर हैं. इनके अनुभवों का लाभ लेकर विकास के मार्ग को भी प्रशस्त किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:01 PM

पेंशनर दिवस पर जिला कार्यालय में आयोजित हुआ समारोहतसवीर- जिप अध्यक्षा का सम्मान करते पेंशन समाज के पदाधिकारी.तसवीर-16(आवश्यक)तसवीर- समारोह में उपस्थित पेंशनर समाज के सदस्यतसवीर-17बेगूसराय (नगर). सेवा से अवकाश ग्रहण कर पेंशनर समाज के सदस्य समाज और परिवार के लिए धरोहर हैं. इनके अनुभवों का लाभ लेकर विकास के मार्ग को भी प्रशस्त किया जा सकता है. उक्त बातें पेंशनर दिवस के मौके पर बिहार पेंशन समाज जिला शाखा के द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रू प में उपस्थित जिला परिषद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने पेंशनर समाज के सदस्यों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. अध्यक्षा करते हुए अध्यक्ष रामपक्ष सिन्हा ने जिला पर्षद अध्यक्षा को बुके से स्वगत किया. सचिव प्रसिद्धनारायण सिंह ने अध्यक्षा को चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया. पेंशनर समाज के उपसभापति रामस्वरू प पासवान एवं रामजी सिंह ने पेंशनरों की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के निदान की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की. इस मौके पर ब्रह्मदेव रजक, जगरनाथ सिंह, इंद्रदेव शर्मा, मथुरा ठाकुर, रामकरण राय समेत अन्य लोगोंे ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version