भाजपा नेता पर हमला करनेवाला हथियार के साथ गिरफ्तार

घर पर बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोलाआक्रोशित ग्रामीणों ने लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ कर उसकी पिटाई कर दीआरोपित युवक पांच बदमाशों के साथ लूटपाट व हत्या करने की नीयत से भाजपा नेता के घर के आसपास धूम रहा था बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

घर पर बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोलाआक्रोशित ग्रामीणों ने लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ कर उसकी पिटाई कर दीआरोपित युवक पांच बदमाशों के साथ लूटपाट व हत्या करने की नीयत से भाजपा नेता के घर के आसपास धूम रहा था बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त गांव खिदिरचक में मंगलवार की रात में भाजपा नेता सुनील राम के घर पर बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोल दिया. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सभी अपराधियों को खदेड़ दिया. इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे तेघड़ा थाने को सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में तेघड़ा के थानाध्यक्ष अमरनाथ झा ने बताया कि आरोपित युवक पांच बदमाशों के साथ लूटपाट व हत्या करने की नीयत से भाजपा नेता के घर के आसपास धूम रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों की सजगता से एक अपराधी आर्म्स समेत पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी कुमार बिक्रम उर्फ गोपाल के रू प में की गयी है. इस मामले में थाने में हत्या की नीयत से हमला करनेवाले व आर्म्स एक्ट के तहत आरोपित बदमाश सहित आधा दर्जन अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 401/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.