बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरौनी इकाई के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर परिषद के नेताओं ने जम कर नारेबाजी की. कॉलेज मंत्री आलोक कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम किया गया.
इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति पूरी तरह से जातिवाद पर उतर आये हैं. उन्हें विश्वविद्यालय में छात्रों की पढ़ाई-लिखाई से कोई मतलब नहीं है. श्री चौधरी ने कुलपति को बरखास्त करने की मांग की. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार ने कहा कि कुलपति को हटाने तक संघर्ष जारी रहेगा. 19 दिसंबर को पटना में छात्र नेता सम्मेलन में कुलपति को हटाने की मांग की जायेगी. इस मौके पर छात्र नेता नीरज कुमार, मुरारी, रौशन, सौरभ, प्रणव, निखिल, मिथुन, राहुल, राणा समेत अन्य छात्रों ने भी इस समस्या को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की.