…….तरंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने मन मोहा

बछवाड़ा . आदर्श मध्य विद्यालय, भरौल के प्रांगण में तरंग कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे एवं नन्हें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हास्य एवं ज्ञानवर्द्धक प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया. छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं की गयीं. 100 मीटर की दौर में मध्य विद्यालय, हरिपुर कादराबाद के छात्र राजवंशी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 3:01 PM

बछवाड़ा . आदर्श मध्य विद्यालय, भरौल के प्रांगण में तरंग कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे एवं नन्हें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हास्य एवं ज्ञानवर्द्धक प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया. छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं की गयीं. 100 मीटर की दौर में मध्य विद्यालय, हरिपुर कादराबाद के छात्र राजवंशी एवं बालिका वर्ग में अमेरिका कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला. 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय, हादीपुर के शम्स तबरेज एवं मध्य विद्यालय, भरौल की छात्रा सोना कुमारी को पहला पुरस्कार मिला. रिले दौड़ में सुमित, रोशन, शाहनवाज, जयजयराम प्रियंका, अलका, गीता, मुन्नी को प्रथम पुरस्कार मिला. लंबी कूद में इरफान एवं नाजनी प्रवीण प्रथम रहे. इस मौके पर दरभंगा स्नातक विधानसभा क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. इस मौके पर स्कूली बच्चे एवं बाल सांसदों की टीम द्वारा प्रकाशित मासिक प्रत्रिका निहारिका का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर साहित्यकार उमेश कुंवर, कवि विद्यासागर ब्रह्मचारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत कुमार मुन्ना, विजय कुमार ईश्वर, छात्र नेता सिकंदर कुमार, सरपंच संजीव कुमार, मुखिया अंजनी कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख संजय चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version