पीडि़त परिवार को डेढ़ लाख का चेक दिया गया

तस्वीर-चेक प्रदान करते पदाधिकारी तस्वीर-3साहेबपुरकमाल . अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद ने आपदा प्रबंधन कोष से रघुनाथपुर बरारी पंचायत के स्व बुलबुल यादव की पत्नी चंदुला देवी को डेढ़ लाख रुपये का चेक प्रदान किया. सीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुक को चेक प्रदान करते हुए बताया कि श्रीनगर निवासी स्व बुलबुल यादव की वर्ष अक्तूबर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

तस्वीर-चेक प्रदान करते पदाधिकारी तस्वीर-3साहेबपुरकमाल . अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद ने आपदा प्रबंधन कोष से रघुनाथपुर बरारी पंचायत के स्व बुलबुल यादव की पत्नी चंदुला देवी को डेढ़ लाख रुपये का चेक प्रदान किया. सीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुक को चेक प्रदान करते हुए बताया कि श्रीनगर निवासी स्व बुलबुल यादव की वर्ष अक्तूबर, 2013 में आग में झुलसने से मौत हो गयी थी. स्व बुलबुल यादव वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य भी थे और गरीब थे. ऐसी विपदा से उबरने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतक के आश्रित को यह सहायता राशि प्रदान की है. इस मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, धर्मेंद्र यादव एवं अंचल नाजिर समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version