ग्रिल काट कर प्रोफेसर के घर चोरी

बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र में चोरों व डकैतों का कहर जारी है. यही कारण है कि लोगों की नींद हराम हो गयी है. कोई ऐसा दिन नहीं हैं, जब शहर में चोरी की घटनाएं नहीं घटी हों. ताज्जुब की बात है कि शहर के विभिन्न भागों में चोरों व डकैतों का कहर जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:19 AM
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र में चोरों व डकैतों का कहर जारी है. यही कारण है कि लोगों की नींद हराम हो गयी है. कोई ऐसा दिन नहीं हैं, जब शहर में चोरी की घटनाएं नहीं घटी हों. ताज्जुब की बात है कि शहर के विभिन्न भागों में चोरों व डकैतों का कहर जारी है, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो रहा है.
बुधवार की देर रात शहर के गाछी टोला के शैल कर्मशील भवन में जीडी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो आनंद वर्धन व प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता आलोक वर्धन के यहां दूसरी मंजिल की बाहर से ग्रिल काट कर घर के अंदर प्रवेश कर गये. उसके बाद चोरों ने प्रो आनंद वर्धन की माता के गोदरेज का लॉकर खोल कर उसमें रखे हुए 20 भर से अधिक सोने के आभूषण, चांदी के आभूषण सहित एक लाख रुपये नकद, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लेकर भाग गये. ज्ञात हो कि शैल देवी के पति डॉ केएस कर्मशील जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. वे बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य भी थे. गाछी टोला में डकैती की यह दूसरी बड़ी घटना है.
इससे पूर्व डॉ संजय के आवास से तीन दिन पहले हथियारबंद डकैतों ने उनके घर से 25 लाख की संपत्ति लूट ली थी. इस मामले में भी पुलिस अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पायी है. इससे लोगों में निराशा है. जदयू के वरिष्ठ नेता घनश्याम महतो ने जिला प्रशासन से चोरी व डकैती के साथ-साथ अन्य आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version