युवक की गोली मार हत्या
बरौनी : जीआरपी, बरौनी थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में बुधवार की देर रात अपराधियों ने फुलबड़िया थाना क्षेत्र के कादिरचक निवासी मो शाहिद उर्फ मिस्टर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. मृतक का शव बीच सड़क पर पूरी […]
बरौनी : जीआरपी, बरौनी थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में बुधवार की देर रात अपराधियों ने फुलबड़िया थाना क्षेत्र के कादिरचक निवासी मो शाहिद उर्फ मिस्टर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. मृतक का शव बीच सड़क पर पूरी रात पड़ा रहा, लेकिन पुलिस गहरी नींद रही.
घटना के लगभग 10 घंटे के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम पिस्तौल के दो खोखे बरामद किया है. रेल पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर तथा पीठ में दो गोलियां लगी हैं.
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग भी की. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि रेल पुलिस की लापरवाही के बाद 10 घंटे तक बीच सड़क पर ही शव पड़ा रहा. ताज्जुब की बात यह है कि जीआरपी थाना तथा रेल इंस्पेक्टर व रेल थानाध्यक्ष के आवास से मात्र 50 गज की दूरी पर युवक को अपराधियों ने गोली मार कर मिस्टर को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस को पता नहीं चल पाया. पुलिस की इस लापरवाही की चौतरफा निंदा की जा रही है. समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली, उनमें कोहराम मच गया. परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.