वाटर टावर में खराबी होने से जलापूर्ति ठप
चेरियाबरियारपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर एवं आकोपुर गांवों में वाटर टावर में आयी खराबी के कारण महिनों से क्षेत्रवासियों को पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया क्रांति देवी ने बताया कि पीएचइडी को सूचना दी है, लेकिन उक्त दिशा में महिनों गुजर जाने के बाद भी अग्रेतर कार्रवाई नही […]
चेरियाबरियारपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर एवं आकोपुर गांवों में वाटर टावर में आयी खराबी के कारण महिनों से क्षेत्रवासियों को पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया क्रांति देवी ने बताया कि पीएचइडी को सूचना दी है, लेकिन उक्त दिशा में महिनों गुजर जाने के बाद भी अग्रेतर कार्रवाई नही हुई है.
वही विभागीय अभियंता ने बताया कि विभाग टावर को चालू करने के काम में लगा है. जल्द ही टावर चालू कर दिया जायेगा.