17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पर्शाघात से मजदूर मरा, जाम

टेलीफोन के पोल में सटने से हुई मौत, लोगों में आक्रोशबेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के वाघी गांधी चौक के समीप विद्युत स्पर्शाघात से मकरदही निवासी एक मजदूर प्रकाश महतो के 30 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र महतो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त मजदूर एक मकान में काम करने जा रहा था. […]

टेलीफोन के पोल में सटने से हुई मौत, लोगों में आक्रोश
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के वाघी गांधी चौक के समीप विद्युत स्पर्शाघात से मकरदही निवासी एक मजदूर प्रकाश महतो के 30 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र महतो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त मजदूर एक मकान में काम करने जा रहा था. इसी दौरान टेलीफोन के पोल में सट गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

उसे बचाने के क्रम में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. इन दिनों शहर में बिजली के तार में टोका फंसा कर बिजली की चोरी करते हैं. इस कारण तार जहां-तहां टूट कर गिरा रहता है, जिसकी चपेट में लोग आ जाते हैं.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय-मंझौल पथ को गांधी चौक के समीप जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र समेत अन्य पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से जाम को हटाया गया. इस घटना पर जदयू नेता जितेंद्र कुमार जीबू एवं सत्येंद्र शर्मा पप्पू ने दु:ख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को सहयोग राशि देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें