मथुरापुर में नहीं चली मनमानी
कोईलवर : अतिसंवेदनशील माने जानेवाले मथुरापुर पंचायत में मुखिया पद के लिए लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मुखिया पद के लिए होनेवाले उपचुनाव में पंचायत के सभी 12 बूथों पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान हुआ़ सभी बूथ अतिसंवेदनशील होने के बाद प्रशासन की ओर से भारी संख्या में दंडाधिकारी व […]
कोईलवर : अतिसंवेदनशील माने जानेवाले मथुरापुर पंचायत में मुखिया पद के लिए लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मुखिया पद के लिए होनेवाले उपचुनाव में पंचायत के सभी 12 बूथों पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान हुआ़ सभी बूथ अतिसंवेदनशील होने के बाद प्रशासन की ओर से भारी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी.
इससे बोगस वोटरों पर अंकुश लगा. इससे पहले सुबह सात बजते ही सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ़ शुरू में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन नौ बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा होता गया .मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक इक्का-दुक्का मतदाता पहुंचते रह़े.
98 साल की वृद्घा पहुंची
उपचुनाव में पंचायत के सामुदायिक भवन केंद्र सुंदरपुर में सबसे वृद्घ महिला देवरातो देवी मतदान डालने पहुंची. वहीं 95 साल की वृद्घ महिला भगतशान देवी अपने पोते के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची.
वाहनों पर रोक नहीं
मतदान केंद्रों पर आने-जाने के लिए मतदाता दो पहिया वाहन का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे थ़े मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस उनसे बोलने से गुरेज करते दिखें.
मतदान केंद्र पर चला भोज
सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के बाद भी लगभग सभी बूथों पर भोज-भात की व्यवस्था की गयी. प्राथमिक विद्यालय गोर्वधनचक में दोपहर बारह बजे ही मतदान कर्मी खाना खाने में व्यस्त दिखे.
जैसे ही संवाददाता ने फोटो ली कि कर्मी और जवान जल्दी-जल्दी उठ जाने लगे ख़ाना परोसने वाले रसोइया से पूछे जाने पर स्कूल की ओर से व्यवस्था की गयी, कह बात को टाल आगे निकल गया. वहीं बागमौवां में भी लोग प्रशासनिक पदाधिकारियों की विशेष खातिरदारी में लगे दिख़े
पुलिस रही मुश्तैद
मतदान के समय पुलिस की गश्ती होती रही. कोईलवर के थानाध्यक्ष आरके दूबे स्वयं गश्ती वाहन से सभी बूथों का जायजा लिया. वहीं एसआइ केबी राम,संजय कुमार,आरसी सिंह समेत जिले से आये पदाधिकारी भी मुस्तैदी के साथ सभी बूथों का पूरे दिन घुम-घुम कर निरीक्षण करते रहे क़ोईलवर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शिवचंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ़ गिनती सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में होगी.