वॉलीबॉल मैच में खिलाड़ी दिखा रहे हैं प्रतिभा का जौहर
तेघड़ा. न्यू नवोदय क्लब, रातगांव के तत्वावधान में खेले गये वॉलीबॉल मैचों में पिढ़ौली बी ने रातगांव को 3-2 से, ताजपुर ने नयानगर को 3-1 से, हसनपुर ने बीहट को 3-2 से, टीसीएम मधुरापुर ने नवोदय रातगांव को 3-1 से एवं दनियालपुर की टीम ने बछवाड़ा की टीम को 3-1 से पराजित किया. इस मौके […]
तेघड़ा. न्यू नवोदय क्लब, रातगांव के तत्वावधान में खेले गये वॉलीबॉल मैचों में पिढ़ौली बी ने रातगांव को 3-2 से, ताजपुर ने नयानगर को 3-1 से, हसनपुर ने बीहट को 3-2 से, टीसीएम मधुरापुर ने नवोदय रातगांव को 3-1 से एवं दनियालपुर की टीम ने बछवाड़ा की टीम को 3-1 से पराजित किया. इस मौके पर शमसेर आलम, मुख्य निर्णायक रामाज्ञा सिंह, सहायक निर्णायक नरेश कुमार, अध्यक्ष सुशील कुमार, टीम प्रबंधक अरबिंद कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.