profilePicture

आक्रोश : रसोई गैस वितरक की मनमानी का विरोध उपभोक्ताओं ने जाम की सड़क

तसवीर-सड़क जाम करते ग्रामीणतसवीर-4गैस के लिए आज कल कह कर लौटा दिया जाता है गैस आते ही उपभोक्ताओं को शीघ्र ही उपलब्ध किया जायेगा : एजेंसी संचालकगढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के गढ़पुरा-मालीपुर मुख्य पथ में धरमपुर गांव में शुक्रवार को गढ़पुरा ग्रामीण गैस वितरक के क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं ने संचालक के प्रति नाराजगी जाहिर करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

तसवीर-सड़क जाम करते ग्रामीणतसवीर-4गैस के लिए आज कल कह कर लौटा दिया जाता है गैस आते ही उपभोक्ताओं को शीघ्र ही उपलब्ध किया जायेगा : एजेंसी संचालकगढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के गढ़पुरा-मालीपुर मुख्य पथ में धरमपुर गांव में शुक्रवार को गढ़पुरा ग्रामीण गैस वितरक के क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं ने संचालक के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सड़क को घंटों तक जाम रख आवाजाही बंद रखी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उपभोक्ता ओम प्रकाश सिंह हसनपुर, रितेश कुमार, रोशन कुमार कोरैय, राम बाबू महतो मालीपुर, अरविंद कुमार कोरैय, सुजीत कुमार गढ़पुरा निवासी समेत सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बताया कि महीनों से गैस के लिए बुलाया जाता है और आज कल कह लौटा दिया जा रहा है. इस कारण हमलोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं. समय से गैस नहीं मिलती है. संचालक के द्वारा मनमानी करने से तंग आकर हमलोग सड़क पर उतारू हुए हैं. सूचना पाकर गढ़पुरा थाने के एएसआइ महेश प्रसाद के पुलिस बल के साथ पहुंच कर करीब तीन घंटा बाद बातचीत कर जाम तोड़ा गया. वहीं इस मामले से संबंधित पदाधिकारी तब तक जाम स्थल पर नहीं पहुंचे थे. इस संबंध में संचालक संजय कुमार ने बताया कि गैस गोदाम में उपलब्ध नहीं है. गैस आते ही उपभोक्ताओं को शीघ्र ही उपलब्ध किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version