लोक शिक्षा केंद्र को सशक्त बनाने का सुझाव
साहेबपुरकमाल. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक एवं वरीय प्रेरकों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण ने की. इस बैठक में लोक शिक्षा केंद्र की गतिविधि की समीक्षा के उपरांत प्रखंड मुख्य समन्वयक ने […]
साहेबपुरकमाल. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक एवं वरीय प्रेरकों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण ने की. इस बैठक में लोक शिक्षा केंद्र की गतिविधि की समीक्षा के उपरांत प्रखंड मुख्य समन्वयक ने लोक शिक्षा केंद्र को सशक्त बनाने का सुझाव दिया. साथ ही जन-धन योजना के तहत सभी नवसाक्षरों का बैंक में खाता अनिवार्य रूप से खुलवाने, वीटी की बैठक सह उन्मुखीकरण सभी पंचायतों में करने पर बल दिया. बैठक में लेखा समन्वयक गजेंद्र पंडित, वरीय प्रेरक निरंजन रमण, नंददेव, सूरज, विकास, रविकांत, रवींद्र, इंदू आदि उपस्थित थे.