मजदूर के पिटाई के विरोध में एआइएसएफ ने निकाला जुलूस

तसवीर- जुलूस निकालते एआइएसएफतसवीर-14मजदूरों पर लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बतायाबीहट. बरौनी थर्मल में मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज की हर रोज निंदा की जा रही है. शुक्रवार को बरौनी अंचल की एआइएसएफ छात्र संगठन की बीहट इकाई द्वारा बीहट में मेल प्रबंधन का अरथी जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र, ग्रामीण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

तसवीर- जुलूस निकालते एआइएसएफतसवीर-14मजदूरों पर लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बतायाबीहट. बरौनी थर्मल में मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज की हर रोज निंदा की जा रही है. शुक्रवार को बरौनी अंचल की एआइएसएफ छात्र संगठन की बीहट इकाई द्वारा बीहट में मेल प्रबंधन का अरथी जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र, ग्रामीण व स्थानीय दुकानदार शामिल थे. जुलूस रामचरित्र सिंह महाविद्यालय से निकल कर बीहट के विभिन्न मार्गों से होता हुआ चांदनी चौक स्थित पोखर पर पहुंचा. जहां नारों के साथ पुतला दहन किया गया. छात्र नेता रामकृ ष्ण ने कहा कि एक ओर मेल प्रबंधन मजदूर नेताओं को बुला कर वार्ता करती है और दूसरी ओर मजदूरों की पिटाई की साजिश करती है. मेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान जिन मांगों पर सहमति बनी थी. उसे शीघ्र लागू करते हुए मजदूर नेता व मजदूरों पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लिया जाये अन्यथा छात्र संगठन मेल प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर कर संघर्ष करेगी. मौके पर निशांत, प्रवीण, अफजल, सुलेमान, सुमित, अभिषेक, सौरव, सोनू, शिवम, रोहित, नमन, विक्रम समेत अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं भाकपा अमरपुर शाखा के शाखा मंत्री कपिलदेव राय, ओली पासवान, उपमुखिया संदीप पटेल, विपिन कुमार सहित सिमरिया दो पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाकपा अंचल कारिणी सदस्य रामानंद यादव ने थी. बरौनी थर्मल में मजदूरों पर लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की कड़ी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version