जल्द लगेगी पूर्व रेल मंत्री की आदमकद प्रतिमा
बीहट़ गत वर्ष सिमरिया घाट पर स्थित पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के स्मारक स्थल पर उनकी आदमकद मूर्ति लगाने की घोषणा को जनसहयोग एवं कालीधाम के विशेष सहयोग से अमलीजामा पहनाया जा रहा है. जदयू नेता राम नारायण सिंह व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंद किशोर सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को […]
बीहट़ गत वर्ष सिमरिया घाट पर स्थित पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के स्मारक स्थल पर उनकी आदमकद मूर्ति लगाने की घोषणा को जनसहयोग एवं कालीधाम के विशेष सहयोग से अमलीजामा पहनाया जा रहा है. जदयू नेता राम नारायण सिंह व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंद किशोर सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को पूर्व रेल मंत्री की पुण्यतिथि पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा मूर्ति का अनावरण करेंगें. ज्ञात हो कि पूर्व रेल मंत्री की पुण्यतिथि पर हर वर्ष यहां आनेवाले नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई घोषणाएं की गयीं, लेकिन उन घोषणाओं को अमलीजामा तक नहीं पहनाया जा सका. वर्षों से सिमरिया घाट में अन्य कार्यक्रमों सहित पुण्यतिथि पर पहुंचे राज्यस्तरीय नेताओं, विधायकों व सांसदों ने विकास के संबंध में तरह-तरह की घोषणाएं कर इसे जल्द मूर्त रूप देने का आश्वासन दिया था.