आयुष चिकित्सकों का समर्थन करेगा आयुर्वेद महाविद्यालय कर्मचारी संघ
बेगूसराय. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शाखा राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय के अध्यक्ष मणिभूषण प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल पर गये आयुष चिकित्सकों को समर्थन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एमबीबीएस चिकित्सकों का वेतन 40 हजार रुपये प्रतिमाह है, जबकि बीएएमएस चिकित्सकों का वेतन 20 हजार […]
बेगूसराय. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शाखा राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय के अध्यक्ष मणिभूषण प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल पर गये आयुष चिकित्सकों को समर्थन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एमबीबीएस चिकित्सकों का वेतन 40 हजार रुपये प्रतिमाह है, जबकि बीएएमएस चिकित्सकों का वेतन 20 हजार रुपये प्रति माह है. इस वेतन विसंगति को दूर करने के लिए आयुष चिकित्सक जो एपीएचसी एवं पीएचसी में कार्यरत है तथा वे अपने हक के लिए हड़ताल पर गये हैं, उनका संगठन की ओर से समर्थन करता हूं. साथ ही सरकार से उनकी जायज मांगों को मानने की मांग की है.