बड़ी बलिया हाइ स्कूल में 12 कंप्यूटर की चोरी

तसवीर-सड़क जाम के दौरान लोगों की भीड़, कार्यालय में चोरी का नजारा एवं जाम का दृश्यतसवीर-11,12,13विरोध में छात्रों ने किया एनएच 31 जामबलिया (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया जीडीआर उच्च विद्यालय से गुरुवार को रात्रि 12 कंप्यूटर की चोरी हो गयी. उक्त मामले की सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक यादवेश सिंह ने बलिया थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

तसवीर-सड़क जाम के दौरान लोगों की भीड़, कार्यालय में चोरी का नजारा एवं जाम का दृश्यतसवीर-11,12,13विरोध में छात्रों ने किया एनएच 31 जामबलिया (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया जीडीआर उच्च विद्यालय से गुरुवार को रात्रि 12 कंप्यूटर की चोरी हो गयी. उक्त मामले की सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक यादवेश सिंह ने बलिया थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. प्रभारी ने बताया कि चोर चहारदीवारी फांद कर विद्यालय में घुस गया एवं कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर 12 कंप्यूटर, तीन यूपीएस, 12 एलसीडी मॉनीटर, 2 स्पीकर, बैटरी चार्जर कंप्यूटर की किताबें चोरी कर लीं. इसकी जानकारी तब हुई जब छात्रों ने सुबह मोबाइल पर बताया कि किताबें जमीन में फेंकी हैं. जब हम आकर विद्यालय खोले, तो कंप्यूटर कक्ष का ताला टूटा पाया और सामान गायब मिली. इधर घटना के विरोध में स्कूली बच्चों ने एआइएसएफ के झंडा व बैनर के साथ हाइ स्कूल के सामने एनएच 31 जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. इससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. बलिया प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमणि बलिया पहुंच कर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एआइएसएफ के जिला सह सचिव मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार व बच्चों में वार्ता की एवं घटना की जांच कर मामले का जल्द उद्भेदन करने का आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ. वहीं विद्यालय पहुंच कर उपप्रमुख मशकुर आलम, मुखिया विनोद गुप्ता, सरपंच करूप यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version