गणितज्ञ आनंद का मार्गदर्शन साबित होगा मील का पत्थर : रजनीकांत

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते रजनीकांत पाठकतसवीर-1पांच जनवरी को बखरी रामपुर आयेंगे गणितज्ञ आनंद कुमारबेगूसराय (नगर). इंजीनियर बनने का सोच रखनेवालों और इसकी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए विश्व प्रसिद्ध सुपर 30 के संचालक सह महान गणितज्ञ आनंद कुमार का मार्गदर्शन बेहद उपयोगी साबित होता रहा है. इसी के तहत पांच जनवरी को जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:02 PM

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते रजनीकांत पाठकतसवीर-1पांच जनवरी को बखरी रामपुर आयेंगे गणितज्ञ आनंद कुमारबेगूसराय (नगर). इंजीनियर बनने का सोच रखनेवालों और इसकी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए विश्व प्रसिद्ध सुपर 30 के संचालक सह महान गणितज्ञ आनंद कुमार का मार्गदर्शन बेहद उपयोगी साबित होता रहा है. इसी के तहत पांच जनवरी को जिले के बखरी स्थित एमबीडी कॉलेज में आयोजित प्रेरणास्रोत कार्यक्रम में गणितज्ञ आनंद कुमार शिरकत करेंगे. उक्त बातें एकता शक्ति फाउंडेशन के पाध्यक्ष रजनीकांत पाठक ने बेगूसराय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रेरणास्रोत कार्यक्रम निशा-अमरेंद्र स्मृति की ओर से होगा. गणितज्ञ आनंद कुमार ने मेधावी छात्र, शिक्षक और अभिभावकों से रू -ब-रू होंगे. इसमें बेगूसराय,खगडि़या व समस्तीपुर जिले के मेधावी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले छात्र-छात्राओं को गणितज्ञ आनंद कुमार का मार्गदर्शन मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर डॉ रमण झा, मनोज कुमार, प्रदीप पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.