बंद बोरे में लाश की अफवाह पर चर्चाओं का बाजार गरम
गढ़हारा. बंद बोरे में लाश की खबर को लेकर जहां गढ़हारा ओपी की पुलिस परेशान रही. वहीं रेल पुलिस भी स्थानीय अफवाहों को लेकर दिन भर भाग-दौड़ करती रही. शुक्रवार की सुबह सत्संग मंदिर के पास बंद बोरा में शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ को देखते हुए बरौनी […]
गढ़हारा. बंद बोरे में लाश की खबर को लेकर जहां गढ़हारा ओपी की पुलिस परेशान रही. वहीं रेल पुलिस भी स्थानीय अफवाहों को लेकर दिन भर भाग-दौड़ करती रही. शुक्रवार की सुबह सत्संग मंदिर के पास बंद बोरा में शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ को देखते हुए बरौनी जीआरपी एवं सहायक थाना गढ़हारा को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस के आने पर जब बोरा खोला गया, तो बोरे में मृत बछड़ा निकला. वहीं दूसरी ओर हाजीपुर से बरौनी जंकशन आने वाली सवारी गाड़ी में बंद बोरा में आ रही बदबू ने रेल प्रशासन की नींद उड़ा दी. जब बोरे को खोला गया तो उसमें चार जीवित कुत्ते मिले. इसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली.