रिफाइनरी प्रबंधन ने बोरोपिट से प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण
किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा बोरोपिट से प्रभावित फसलों का शुक्रवार को निरीक्षण कर जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में बरौनी रिफाइनरी के प्रभारी कार्यपालक निदेशक एस के दास, महाप्रबंधक मानव संसाधन एनके दास, महाप्रबंधक तकनीकी सेवा वीजे राव, महासचिव परवेंद्र कुमार ने बीहट, पपरौर, […]
किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा बोरोपिट से प्रभावित फसलों का शुक्रवार को निरीक्षण कर जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में बरौनी रिफाइनरी के प्रभारी कार्यपालक निदेशक एस के दास, महाप्रबंधक मानव संसाधन एनके दास, महाप्रबंधक तकनीकी सेवा वीजे राव, महासचिव परवेंद्र कुमार ने बीहट, पपरौर, बथौली, मोसादपुर में बोरोपिट से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. श्री कुमार ने बताया कि बोरोपिट के 122 एकड़ के बाद लगभग सैकड़ों किसान बरौनी रिफाइनरी के अवशिष्ट जल से प्रभावित सैकड़ों किसान बरौनी रिफाइनरी के अवशिष्ट जल से प्रभावित हो रहे हैं. जांच के क्रम में महासचिव ने बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन से बोरोपिट समस्या का स्थायी समाधान, बोरोपिट से प्रभावित किसानों को मुआवजा और क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधा देने की मांग की है. ज्ञात हो कि इस समस्या को लेकर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने जोरदार आवाज बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन के समक्ष उठायी थी. वहीं दूसरी ओर श्रमिक विकास परिषद का शिष्टमंडल अध्यक्ष सह विधान पार्षद रजनीश कुमार के नेतृत्व में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिल कर इस समस्या को रखा था. इसी के तहत बरौनी रिफाइनरी के पदाधिकारियों ने उक्त स्थल का जायजा लिया है. श्रमिक विकास परिषद के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद श्री कुमार ने निदेश्क रिफाइनरी से किसानों की समस्या का हल निकालने,उक्त गांव में सीएसआर के अंर्तगत सामुदायिक विकास की राशि को खर्च करने और जल प्लावन से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.