भाजपा नेता पर हमले के विरोध में मशाल जुलूस
तेघड़ा . खिजिरचक निवासी तथा भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश सचिव सुनील राम पर हमले के खिलाफ सैकड़ों पंचायतवासियों ने शुक्रवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने अपराधियों के संरक्षक और अपराधियों द्वारा किये गये हमले की निंदा करते हुए सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. जुलूस […]
तेघड़ा . खिजिरचक निवासी तथा भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश सचिव सुनील राम पर हमले के खिलाफ सैकड़ों पंचायतवासियों ने शुक्रवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने अपराधियों के संरक्षक और अपराधियों द्वारा किये गये हमले की निंदा करते हुए सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. जुलूस में शामिल लोगों में अरुण मुरारका, अनुराग चौधरी, शिवराम सहनी, पुलेश्वर चौधरी, मो राशिद, यदुनंदन महतो, राजकुमार सहनी, कारी मियां समेत बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे. बेगूसराय के भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता ने श्रीराम के आवास पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. श्री मेहता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं पर हमला बरदाश्त नहीं किया जायेगा. भाजपा अपराधियों की खिलाफत करती रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के आला पदाधिकारियों से मिल कर घटना की जांच कराने तथा दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग करेंगे.