मौलाना मजहरू ल हक विश्वविद्यालय में नामांकन की तिथि बढ़ी

बेगूसराय(नगर). बीसीए, बीवीए, पंचायती राज इंस्टीट्यूशन, बी लिब आदि कोर्सेज में जो विद्यार्थी नामांकन कराना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. कोर्सेज का संचालन करनेवाले सूबे के मौलाना मजहरू ल हक विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए नामांकन करने की अवधि 20 दिसंबर से बढ़ा कर 30 दिसंबर कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:02 PM

बेगूसराय(नगर). बीसीए, बीवीए, पंचायती राज इंस्टीट्यूशन, बी लिब आदि कोर्सेज में जो विद्यार्थी नामांकन कराना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. कोर्सेज का संचालन करनेवाले सूबे के मौलाना मजहरू ल हक विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए नामांकन करने की अवधि 20 दिसंबर से बढ़ा कर 30 दिसंबर कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के बेगूसराय रिफाइनरी टाउनशिप कल्याण केंद्र कैंपस स्थित ज्ञान संवर्द्धन केंद्र, वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भी एन ठाकुर ने बताया कि वर्तमान दौर में जबरदस्त प्रतियोगिता है. इस परिस्थिति में रोजगारपरक कोर्स करने से ही विद्यार्थियों को फायदा होगा.