शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
साहेबपुरकमाल . बिहार राज्य पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू का प्रखंड शिक्षक संघ ने भव्य स्वागत किया. बेगूसराय से सड़क मार्ग द्वारा खगडि़या जाने के क्रम में शिक्षकों ने वीआरसी भवन में उनका स्वागत किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के वादाखिलाफी रवैये पर जम […]
साहेबपुरकमाल . बिहार राज्य पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू का प्रखंड शिक्षक संघ ने भव्य स्वागत किया. बेगूसराय से सड़क मार्ग द्वारा खगडि़या जाने के क्रम में शिक्षकों ने वीआरसी भवन में उनका स्वागत किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के वादाखिलाफी रवैये पर जम कर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हर कीमत पर वेतनमान लेकर रहेंगे. शिक्षकों का आंदोलन वेतनमान की मांग को पूरा करके ही रोका जा सकता है. उन्होंने शिक्षकों को 22 दिसंबर को कार्य बहिष्कार और 24 दिसंबर को पटना में धरना-प्रदर्शन को भी सफल बनाने का आह्वान किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शाहिद अंजुम अच्छु, सचिव संजय यादव, मनीष कुमार, मो महफूज आलम सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे.