उद्घाटन के बाद भी नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी

गढ़पुरा . प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थापित 50 हजार गैलन क्षमतावाली पानी टंकी के उद्घाटन के एक साल बाद भी अब तक लोगों को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो रहा है. ज्ञात हो कि 22 दिसंबर, 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इस पानी टंकी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 5:01 PM

गढ़पुरा . प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थापित 50 हजार गैलन क्षमतावाली पानी टंकी के उद्घाटन के एक साल बाद भी अब तक लोगों को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो रहा है. ज्ञात हो कि 22 दिसंबर, 2013 को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इस पानी टंकी के अलावा कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया था. टंकी के उद्घाटन के 24 घंटे के बाद ही बंद हो गयी थी. इसके बाद पुन: 22 सितंबर, 2014 को गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन पर इसे पुन: चालू किया गया, लेकिन स्वच्छ पानी लोगों को नसीब नहीं हो रहा है, बल्कि यह पानी सड़कों पर बरबाद जरूर हो रहा है. जानकारी के अनुसार, पाइप लिकेज होने से पानी बरबाद हो रहा है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version