यूको बैंक ने वसूला आठ लाख रुपये
बेगूसराय (नगर). यूको बैंक अंचल कार्यालय, बेगूसराय के द्वारा चलाये जा रहे वसूली अभियान के तहत रिकवरी एजेंट लोटस सिक्यूरिटीज एवं एसएस एसोसिएट्स के सहयोग से प्राधिकृत अधिकारी द्वारा खोदाबंदपुर एवं गंगरहो शाखाओं से संबंधित वाणिज्यिक वाहन के चूक कर्ताओं से ऋण वसूली करने हेतु वाणिज्यिक वाहनों की नीलामी के द्वारा बिक्री कर 8 लाख, […]
बेगूसराय (नगर). यूको बैंक अंचल कार्यालय, बेगूसराय के द्वारा चलाये जा रहे वसूली अभियान के तहत रिकवरी एजेंट लोटस सिक्यूरिटीज एवं एसएस एसोसिएट्स के सहयोग से प्राधिकृत अधिकारी द्वारा खोदाबंदपुर एवं गंगरहो शाखाओं से संबंधित वाणिज्यिक वाहन के चूक कर्ताओं से ऋण वसूली करने हेतु वाणिज्यिक वाहनों की नीलामी के द्वारा बिक्री कर 8 लाख, 87 हजार की वसूली की गयी. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में चूकर्ताओं से ऋण की राशि वसूलने हेतू बैंक और अधिक व्यापक वसूली अभियान चलायेगा.