profilePicture

आज सड़क पर उतरेंगे संविदाकर्मी

बेगूसराय (नगर). राज्य सरकार की वादाखिलाफी एवं शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीति के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों में भारी आक्रोश है. शिक्षकों को कहना है कि सरकार शिक्षक विरोधी नीति से हम बार-बार अपने को आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राम कल्याण पासवान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

बेगूसराय (नगर). राज्य सरकार की वादाखिलाफी एवं शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीति के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों में भारी आक्रोश है. शिक्षकों को कहना है कि सरकार शिक्षक विरोधी नीति से हम बार-बार अपने को आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राम कल्याण पासवान ने कहीं. उन्होंने कहा शिक्षक संघ एक दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन चला रहा है. 13 दिसंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया गया एवं पूरे सूबे में शिक्षक चेतना जागरण रथ निकाल कर उक्त शिक्षकों को अपने हक व हकूक के लिए जागरूक किया गया है. राज्य के सभी संविदा कर्मियों के 17 संघों का महागंठबंधन बनाया गया है. 22 दिसंबर को महागंठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में महागंठबंधन के नेता सड़क पर उतर कर बिहार का चक्का जाम करेंगे. 24 दिसंबर को सभी संविदाकर्मी बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं. पटना की सड़कों पर 24 दिसंबर का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.

Next Article

Exit mobile version