2567 आंगनबाड़ी केंद्रों पर समाप्त हुआ अंकेक्षण कार्य
बेगूसराय (नगर). समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न हो गया. ज्ञात हो कि विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष में दो बार 20 जून एवं 20 दिसंबर को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसमें जनता के साथ-साथ वहां के जनप्रतिनिधि अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में अवस्थित […]
बेगूसराय (नगर). समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न हो गया. ज्ञात हो कि विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष में दो बार 20 जून एवं 20 दिसंबर को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसमें जनता के साथ-साथ वहां के जनप्रतिनिधि अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की समीक्षा करेंगे. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 जवाहर कॉलोनी में सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष कामदेव सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित सभी लाभुक परिवारों के सदस्य एवं अंकेक्षण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा की गयी. बैठक में राजेंद्र सिंह, मो सलाउद्दीन, एएनएम मधु कुमारी, केंद्र की सेविका रंजना कुमारी, सहायिका सुनयना देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.