घरेलू हिंसा निबटारा विषय पर संगोष्ठी
तस्वीर-संगोष्ठी में उपस्थित लोग तस्वीर-12नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड की चिलमिल ग्राम कचहरी में रविवार को घरेलू हिंसा निबटारा विषय पर संगोष्ठी की गयी. इसकी अध्यक्षता सरपंच मो आजाद ने की. मौके पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अंजनी कुमार ने कहा कि घरेलू हिंसा को कोर्ट तक नहीं ले जायें. इसमें पैसा और समय की बरबादी […]
तस्वीर-संगोष्ठी में उपस्थित लोग तस्वीर-12नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड की चिलमिल ग्राम कचहरी में रविवार को घरेलू हिंसा निबटारा विषय पर संगोष्ठी की गयी. इसकी अध्यक्षता सरपंच मो आजाद ने की. मौके पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अंजनी कुमार ने कहा कि घरेलू हिंसा को कोर्ट तक नहीं ले जायें. इसमें पैसा और समय की बरबादी के अलावा कुछ नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक होने के बाद घरेलू हिंसा न तो थाने में पहुंचेगी और न ही कोर्ट-कचहरी जायेगी. सरपंच मो आजाद ने कहा कि छोटे-मोटे विवादों को आपस में बैठ कर निबटारा करें. लड़ाई में खर्च होनेवाले पैसे को बच्चों की पढ़ाई में खर्च करें. मौके पर उपसरपंच सीताराम महतो, महेंद्र तांती, अनिता कुमारी, रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे.