कुरसी दौड़ प्रतियोगिता
बीहट़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नूरपुर में संकुल स्तरीय आंचल अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं के लिए गीत, भाषण,अंक व अक्षर पहचान, रंगोली एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.विजेताओं को विद्यालय प्रभारी द्वारा पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर केआरपी प्रभा कुमारी, बीआरपी मनोज कुमार, सीताराम पासवान, जंगली तांती, अमरेश कुमार, स्वयंसेवक सरजहां […]
बीहट़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नूरपुर में संकुल स्तरीय आंचल अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं के लिए गीत, भाषण,अंक व अक्षर पहचान, रंगोली एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.विजेताओं को विद्यालय प्रभारी द्वारा पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर केआरपी प्रभा कुमारी, बीआरपी मनोज कुमार, सीताराम पासवान, जंगली तांती, अमरेश कुमार, स्वयंसेवक सरजहां शबाना आजमी, फरजाना परवेज एवं रजिया प्रवीण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.