किसानों व मजदूरों ने निकाला जुलूस

माकपा शहर लोकल कमेटी का तीसरा सम्मेलन शुरू तसवीर-झंडोत्तोलन करते माकपा नेतातसवीर-13बेगूसराय (नगर). माकपा बेगूसराय शहर लोकल कमेटी का तीसरा सम्मेलन, जेके उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को शुरू हुआ. इससे पूर्व बड़ी संख्या में किसानों व मजदूरों ने विशाल जुलूस निकाल कर शासन और प्रशासन के किसान-मजदूर विरोधी रवैये को लेकर जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

माकपा शहर लोकल कमेटी का तीसरा सम्मेलन शुरू तसवीर-झंडोत्तोलन करते माकपा नेतातसवीर-13बेगूसराय (नगर). माकपा बेगूसराय शहर लोकल कमेटी का तीसरा सम्मेलन, जेके उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को शुरू हुआ. इससे पूर्व बड़ी संख्या में किसानों व मजदूरों ने विशाल जुलूस निकाल कर शासन और प्रशासन के किसान-मजदूर विरोधी रवैये को लेकर जम कर आवाज बुलंद की. जुलूस का नेतृत्व माकपा शहर लोकल कमेटी के सचिव अंजनी कुमार सिंह, रामबहादुर सिंह, अभिनंदन झा, मो महमूद आलम, बैजू महतो, नीलमणि द्विवेदी, कौशल किशोर चौधरी, नुनूलाल दास समेत अन्य लोगों ने किया. जुलूस जेके स्कूल में पहुंचने के बाद झंडोत्तोलन और खुले अधिवेशन की कार्यवाही शुरू हुई. इस मौके पर झंडोत्तोलन एवं उद्घाटन राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड गणेश शंकर सिंह ने किया. उद्घाटन भाषण में श्री सिंह ने कहा कि घरेलू खुदरा बाजार एवं सार्वजनिक उद्योग पर हमला देश की आजादी एवं संप्रभुता पर हमला है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता रामबहादुर सिंह, अभिनंदन झा, नुनुलाल दास की अध्यक्ष मंडली ने की. संचालन अंजनी कुमार सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version