एनसीसी भागलपुर की टीम विजयी

अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तस्वीर-खिलाडि़यों को शील्ड प्रदान करते अतिथि तस्वीर-10साहेबपुरकमाल . खेल में अनुशासन जरूरी है. खेल को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए. खेल के दौरान गलत का विरोध होना चाहिए, परंतु विरोध का तरीका अनुशासन में होना चाहिए. तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालीग्रामी के मैदान में आयोजित स्व धीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 6:01 PM

अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तस्वीर-खिलाडि़यों को शील्ड प्रदान करते अतिथि तस्वीर-10साहेबपुरकमाल . खेल में अनुशासन जरूरी है. खेल को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए. खेल के दौरान गलत का विरोध होना चाहिए, परंतु विरोध का तरीका अनुशासन में होना चाहिए. तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालीग्रामी के मैदान में आयोजित स्व धीरज पासवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उक्त बातें बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने कहीं. फाइनल मैच के अंतिम क्षण में खेल को छोड़ कर बीच में ही मुंगेर टीम के चले जाने पर क्षोभ प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्य अतिथि कुमार आशीष ने खेल को सामाजिक मंच पर लोगों को एक साथ लाने का माध्यम बताया. आगे से अनुशासनहीन टीम को इस मैदान में कभी नहीं बुलाने का भी सुझाव दिया. अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एनसीसी भागलपुर टीम को विजयी घोषित किया गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 16 ओवरों में 78 रन बनायी, जबकि मुंगेर की टीम ने 13 ओवरों में 8 विकेटों पर 43 रन ही बना कर खेल के बीच में ही छोड़ कर चली गयी. इस कारण आयोजक ने भागलपुर को विजयी घोषित कर उसे विजेता कप प्रदान किया. इस मौके पर पूर्व सरपंच गीता देवी, चंदन कुमार सिंह, अशोक रजक, रंजन कुमार, सुमित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version