शीतलहर से जनजीवन ठहरा

तेघड़ा . प्रचंड ठंड तथा शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सोमवार को सर्वाधिक ठंड और बर्फीली हवा के कारण जनजीवन में ठहराव आ गया है. हर चौक-चौराहे पर लोग अलाव ताप कर ठंड से जूझते दिखे. बाजार में भी चहल-पहल का अभाव दिखा. ट्रेनों और वाहनों के परिचालन पर बुरा असर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 6:01 PM

तेघड़ा . प्रचंड ठंड तथा शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सोमवार को सर्वाधिक ठंड और बर्फीली हवा के कारण जनजीवन में ठहराव आ गया है. हर चौक-चौराहे पर लोग अलाव ताप कर ठंड से जूझते दिखे. बाजार में भी चहल-पहल का अभाव दिखा. ट्रेनों और वाहनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा. कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. ईंधन में नमी के कारण गृहिणियों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं. सर्दी, खांसी, बुखार, अतिसार, डायरिया आदि का प्रकोप बढ़ गया है. बुजुर्गों के लिए ठंड जानलेवा साबित हो रही है. जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version