मांगों को ले पांच घंटे तक जाम की सड़क
समीप बेगूसराय-रोसड़ा पथ ठप रहने से लोगों को हुई परेशानीअनुबंध नियोजित सेवाकर्मी के संयुक्त मोरचे ने आवागमन को बाधित किया तसवीर-सड़क जाम करते नियोजित सेवाकर्मीतसवीर-17बेगूसराय (नगर). बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर बिहार राज्य अनुबंध नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा, बेगूसराय के द्वारा सोमवार को बाघा स्थित जिला एमडीएम कार्यालय के समीप बेगूसराय-रोसड़ा पथ को […]
समीप बेगूसराय-रोसड़ा पथ ठप रहने से लोगों को हुई परेशानीअनुबंध नियोजित सेवाकर्मी के संयुक्त मोरचे ने आवागमन को बाधित किया तसवीर-सड़क जाम करते नियोजित सेवाकर्मीतसवीर-17बेगूसराय (नगर). बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर बिहार राज्य अनुबंध नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा, बेगूसराय के द्वारा सोमवार को बाघा स्थित जिला एमडीएम कार्यालय के समीप बेगूसराय-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. नियोजित कर्मियों ने अनुबंध पर नियोजन के बजाय नियमित करने, मानदेय नहीं, वेतन देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर पांच घंटे तक सड़क को जाम रखा. इस दौरान बीआरपी छोटन महतो की अध्यक्षता में विशाल सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर नियोजितकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जब तक सरकार हमलोगों की मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित कर्मियों के साथ धोखेबाजी कर रही है. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने कहा कि जिले में मध्याह्न भोजन कर्मियों का हाल बद से बदतर है. दैनिक मजदूर से भी कम मानेदय है. महंगाई के इस युग में कम पैसे में परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है. इस मौके पर जिला समन्वयक अनिल कुमार, एमडीएम जिला साधनसेवी राजेश कुमार सहित प्रखंड के सभी साधनसेवी एवं रसोइये उपस्थित थे. बिहार बंद को लेकर कई विद्यालयों में रसोइयों ने अपने काम का बहिष्कार कर दिया. इससे विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहा.