पटना को हरा बेगूसराय बना चैंपियन

41वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बेगूसराय के खिलाडि़यों ने किया शानदार प्रदर्शनतस्वीर-चयनित बालक -बालिका तस्वीर-21,22बीहट . जिला प्रशासन भागलपुर एवं भागलपुर जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 41वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बेगूसराय के खिलाडि़यों ने बालक-बालिका दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर जिले को गौरवान्वित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:01 PM

41वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बेगूसराय के खिलाडि़यों ने किया शानदार प्रदर्शनतस्वीर-चयनित बालक -बालिका तस्वीर-21,22बीहट . जिला प्रशासन भागलपुर एवं भागलपुर जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 41वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में बेगूसराय के खिलाडि़यों ने बालक-बालिका दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है. जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में पटना को हरा कर बेगूसराय विजेता बना. बालिका वर्ग में बेगूसराय की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता बनी. साथ ही बेंगलुरु में होनेवाली 41वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम में जिले के पांच खिलाडि़यों का चयन किया गया. बालिका वर्ग में कोमल, श्वेता, सरिता एवं बालक वर्ग में पुलकित कुमार का चयन किया गया है. सभी चयनित खिलाडि़यों को सोमवार के दिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना किया गया. ज्ञात हो कि 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बेंगलुरु में उक्त प्रतियोगिता होगी. खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी संघ की प्रधान संरक्षक सह जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, एसपी मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, राजकुमार सिंह राजू, समाजसेवी सदैश कुमार, नरेंद्र कुमार धनकू, सुभाष कंगन ईश्वर, सुरेश रोशन, नगर निगम के चेयरमैन संजय कुमार, डॉ धीरज शांडिल्या सहित अनेक खेल प्रेमियों ने खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version