मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज
नीमाचांदपुरा . थाना क्षेत्र की अझौर पंचायत में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दिनेश दास जख्मी हो गया. पीडि़त ने नीमाचांदपुरा थाने में कांड संख्या-69/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मारपीट और पान की दुकान से चार हजार रुपये लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए तीन […]
नीमाचांदपुरा . थाना क्षेत्र की अझौर पंचायत में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दिनेश दास जख्मी हो गया. पीडि़त ने नीमाचांदपुरा थाने में कांड संख्या-69/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मारपीट और पान की दुकान से चार हजार रुपये लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को नामजद किया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.