गंगा की स्वच्छता से ही बचेंगी डॉल्फिन
साईंस फॉर सोसियो इकॉनोमिक डेवलपमेंट की दो दिवसीय कार्यशाला शुरूतसवीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतसवीर-23बेगूसराय (नगर). साइंस फॉर सोसियो इकॉनोमिक डेवलपमेंट, बेगूसराय और पर्यावरण शिक्षण केंद्र, लखनऊ के सहयोग से डुमरी मध्य विद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एडीपीओ, बेगूसराय रविभूषण सहनी के द्वारा किया गया. इस मौके पर श्री सहनी ने कहा कि जब […]
साईंस फॉर सोसियो इकॉनोमिक डेवलपमेंट की दो दिवसीय कार्यशाला शुरूतसवीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतसवीर-23बेगूसराय (नगर). साइंस फॉर सोसियो इकॉनोमिक डेवलपमेंट, बेगूसराय और पर्यावरण शिक्षण केंद्र, लखनऊ के सहयोग से डुमरी मध्य विद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एडीपीओ, बेगूसराय रविभूषण सहनी के द्वारा किया गया. इस मौके पर श्री सहनी ने कहा कि जब तक गंगा को स्वच्छ नहीं किया जायेगा, डॉल्फिन को बचा पाना मुश्किल है. शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीसीइ, लखनऊ के साधनसेवी विद्याभूषण सिंह ने कहा कि डॉल्फिन और गंगा के बीच मित्रवत व्यवहार है. इन दोनों में से अगर कोई मृत होता है तो न ही गंगा बचेगी और ना ही डॉल्फिन. साधनसेवी मो साकिब खां ने जागरू कता के लिए शिक्षकों को विभिन्न तरह के तरीकों से अवगत कराया. मौके पर प्रसिद्ध रंग निर्देशक अनिल पतंग, कुंदन कुमार, जनकवि दीनानाथ सुमित्र, निगम पार्षद रामसागर चौधरी, रामबालक शर्मा, विद्यालय प्रधान प्रेमलता कुमारी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर संस्था के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि गंगा के मैदानी भाग में कुल 35 शिक्षक इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं.